BREAKING NEWS
latest

सरदारपुर-लाबरिया उप स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को योगा के साथ सावधानी बताई...



 
  सरदारपुर(धार)। आयुष मंत्रालय की योजनातर्गत जिला धार तहसील सरदारपुर में सीएमएचओ श्रीमती शीला मुजाल्दा के निर्देशन में लाबरिया उप स्वास्थ्य केंद्र पर इन दिनों महीने में 10 दिन योगाचार्य श्री अश्विनी दीक्षित (व्यायाम अनुदेशक ) शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ जिला धार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले समस्त मरीजों को योगा के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के उपाय जैसे सोशल डिस्टेंसिंग , दिन में कम से कम 20 बार हाथ धोएं , ज्यादा जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले , भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाए और दिन में कम से कम तीन बार गर्म पानी के सेवन के बारे में बताया जा रहा हैं l योग और प्राणायाम से अपनी इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं बताया जा रहा है l साथ ही अन्य बीमारियों मैं योग द्वारा किस तरह से फायदा पहुंचे वह योग के माध्यम से बताया जा रहा है l समस्त गतिविधियां शिविर के माध्यम से उप स्वास्थ्य केंद्र लाबरिया पर नियमित  करवाई जा रही हैं उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी श्रीमती सरोज शर्मा (एएनएम)   अर्पिता राव (सी एच ओ) शारदा भलावी -- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सोनू मारू, राधा बैरागी , कंचन ओसारी, रेखा सोलंकी आदि  उपस्थित रही l
« PREV
NEXT »