राजगढ़(धार) - श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व कोरोना संक्रमण के चलते नियमों का पालन करके मनाया । नगर के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार राहुल व्यास ने अपनी कला द्वारा महादेव को श्री कृष्ण का रूप दिया जिसे देख समस्त नगरवासी श्री कृष्ण की बलाईया लेने लगे । मंदिर में श्री कृष्ण को झूले में विराजित किया तथा माखन मिश्री का भोग लगा कर रात्रि 12 बजे आरती कर जन्मोत्सव मनाया । महिलाओं ने भजन किए तथा नृत्य कर उत्साह मनाया वहीं बच्चों ने पीतांबर, गले में वैजंती माला, माथे पर मोर, मुकुट और हाथ में बांसुरी लेकर श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया ।
पंडित भूपेंद्र तिवारी ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का देशभर में विशेष महत्व है। यह हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। भगवान श्रीकृष्ण को हरि विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है। देश के सभी राज्यों में इस त्योहार को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। इस दिन बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी अपने आराध्य के जन्म की खुशी में दिन भर व्रत रखते हैं और कृष्ण की महिमा का गुणगान करते हैं।