अयोध्या- अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम जन्म
भूमि पूजन हो गया है मन्दिर के साथ अब वैदिक विश्वविद्यालय की स्थापना भी होना
चाहिए। ऐसा डिजिटल बाबा (Swami Ramshankar Ji Digital Baba) स्वामी राम शंकर जी
ने अपने वीडियो के माध्यम से उक्त बात कही है । उन्होंने कहा अयोध्या में मन्दिर
के साथ अयोध्या को ऐसा विश्वविद्यालय चाहिए जिसमें भारतीय संस्कृति,भारतीय दर्शन का ठीक
दर्शन हो सके सके,भारतीय संस्कृति,भारतीय दर्शन
वांग्मय का साहित्य का संवर्धन हो सके। इसको सही जगह मिले। ऐसा विश्वविद्यालय हो
भारतीय सनातन को समझ सके।
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra
Modi) व उत्तरप्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ (UP CM Yogi Adityanath) से प्रार्थना की है कि अयोध्या में एक ऐसा विश्व विद्यालय स्थापित
करे। जो साधु संत समर्पित करके भारतीय सनातन शास्त्र को जाने समझ सके।
नई पीढ़ी को सनातन को जोड़ सके ओर जुड़े। आज के समय मे साधु को तैयार जो हर तरीके से
चीजों को आसानी से कह सके।