DHAR NEWS: कलेक्टर आलोक कुमार सिंह तथा विधायक नीना विक्रम वर्मा ने आज जिला चिकित्सालय के डायलिसिस वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डायलिसिस मशीनों की वहां मौजूद स्टॉफ से पूर्ण जानकारी लेकर उनसे कहा कि इन मशीनों की देख रेख आप बढ़िया करे। ध्यान रहे इसमे कोई समस्या न आ पाए और अगर कोई समस्या आती है तो आप समय पर सम्बंधित को सूचना जरूर करे।
विधायक नीना विक्रम वर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में पाँच नई डायलिसिस मशीने लगाई गई है। पहले डायलिसिस के लिए पेशेंट्स को इंदौर जाना पड़ता था जोकि अब यहां जिला चिकित्सालय में लगने के पश्चात यही पर उनका उपचार सम्भव हो गया है। अभी फिलहाल सीएसआर फंड से 5 मशीने जिला चिकित्सालय धार में लग चुकी है तथा 2 मशीने जल्द ही बदनावर में भी लगने वाली है। डायलिसिस मशीने यहां लगने पर अब रोजाना 10 डायलिसिस होने प्रारम्भ हो चुके है। इसके पश्चात पुरानी मशीनों को भी जल्द सुधारकर कार्य मे लिया जावेगा, जिससे ज्यादा मात्रा में यहां डायलिसिस हो सकेगी। इसके अलावा अब जिला चिकित्सालय को पायलेट प्रोजेक्ट में भी लिया गया है। जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय धार में 68 तरह की जाँच प्रारम्भ हो जाएगी। जो अभी तक धार में सम्भव नही थी।Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...