Bollywood News: Manish Patel के साथ साउथ और बॉलीवुड फिल्मो में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस Mayra Singh, सांग Main Tere Ishq Vich में जल्द ही नज़र आने वाली हैं।
मुंबई के अथर्वा कॉलेज में जिस गाने की शूटिंग कुछ दिन पहले ही हुई थी अब वो सांग Main Tere Ishq Vich ज़ी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ के लिए तैयार है। जिसमें Manish Patel के साथ सोशल प्लेटफार्म पर काफ़ी चर्चे में रहने वाली मॉडल Mayra Singh की जोड़ी देखने को मिलेगी।
सांग Main Tere Ishq Vich एक Sad Romantic सांग है जिसको म्यूजिक दिया है Chandan Saxena ने और आवाज़ दी है Jayant Sankla के साथ Mansi Bhardwaj ने ।
गाने के पीछे गाने की टीम की कड़ी मेहनत है जो अब बहुत जल्द आपके सामने होगी। सांग Main Tere Ishq Vich की पूरी टीम ने बताया के सब में एक उत्साह है, जिसे वे रिलीज़ होने के बाद बतायेंगे।
Mayra Singh और Mnish Patel की ये जोड़ी दर्शको को कितना पसंद आने वाली है ये आने वाला वक़्त ही बताएगा। फिलहाल आप इस सांग को ज़ी म्यूजिक पर देख और सुन सकते है। सांग का पोस्टर तेज़ी से सोशल प्लेटफार्म पर शेयर हो रहा है।