BREAKING NEWS
latest

कोरोना को हराने के लिए हमें सावधान रहना है एवं दूसरों को भी जागरूक करना है....

  


घर पर ही रहकर मनाएं आगामी त्यौहार
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हाटपीपलिया में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक मे कोरोना की समीक्षा की....

MP NEWS: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है प्रदेश में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है। अब प्रदेश में किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत घर-घर सर्वे कर एक-एक कोरोना मरीज की पहचान कर उसका इलाज किया जा रहा है। कोरोना को पूर्ण रूप से परास्त करने के लिए हमें निरंतर सावधान रहना पड़ेगा तथा दूसरों को भी जागरूक करना पड़ेगा। सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, दो गज की दूरी रखें, साबुन से हाथ धोएं, यहां वहां न थूकें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी समय में कई त्यौहार आने वाले हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि सभी लोग घर पर रहकर ही त्योहार मनाए। सार्वजनिक स्थलों पर मूर्ति स्थापित करना, जुलूस निकालना आदि प्रतिबंधित रहेगा। धार्मिक स्थलों, उपासना स्थलों पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे। शादी समारोह में वर एवं वधू पक्ष के 10-10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज देवास जिले की हाटपिपलिया में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ज़िले में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में राज्य सभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, संसदीय क्षेत्र खंडवा सांसद श्री नंद कुमार सिंह चौहान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया, खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व विधायक हाटपिपल्या श्री मनोज चौधरी, कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले आदि मौजूद थे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि फीवर क्लीनिक्स को और प्रभावी बनाया जाए, कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जाए तथा संक्रमित प्रकरणों में 24 घंटे के अंदर कांटेक्ट हिस्ट्री ट्रेस हो जाए तथा फर्स्ट कॉन्ट्रैक्ट के सैंपल अनिवार्य रूप से लिए जाएं। मेडिकल स्टोर्स पर सर्दी खांसी बुखार की दवा खरीदने वालों की सूची तैयार कर जानकारी ली जाए। कोरोना मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए जिससे कोरोना से कोई मृत्यु ना हो।
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने बैठक में जानकारी दी कि जिले में  संचालित 17 फीवर क्लीनिक में इलाज के लिये आए 4 हजार 706 मरीजों में से 2 हजार 89 मरीजों की सेम्पलिंग भी प्रमुखता से कराई गई है। फीवर क्लीनिक पर अभी तक 82 पॉजिटिव मरीज पाए गए है।  जिले में  चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान में  कुल  16 लाख 53 हजार 673 लोगों का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान 4 हजार 676 लोगों के सेम्पल लिए गए, जिसमे से 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। किल कोरोना अभियान अंतर्गत जिले 91.52 प्रतिशत सर्वे हो चुका है। वर्तमान में देवास जिले में केवल 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज है।  जिले में मरीजों के ठीक होने की दर  78.87 प्रतिशत है।
« PREV
NEXT »