BREAKING NEWS
latest


 


सरदारपुर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक सम्पन्न,अधिकारी में एसडीएम विजय राय, एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री, तहसीलदार प्रेमनारायण परमार, थाना प्रभारी बलजीतसिंह बिसेन आदि रहे उपस्थित.....





सरदारपुर(धार)। सरदारपुर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक सम्पन्न,अधिकारी में एसडीएम विजय राय, एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री, तहसीलदार प्रेमनारायण परमार, थाना प्रभारी बलजीतसिंह बिसेन आदि उपस्थित रहे।

  इस दौरान एसडीएम विजय रॉय द्वारा आगामी त्योहार राखी, बकरीद, जन्माष्टमी, गणेश उत्सव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए! जिसमे जन्माष्टमी पर कोई भी मटकी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित नही करने, बकरीद पर मिलन कार्यक्रम नही करने, मस्जिद एवम ईदगाह पर अधिकतम 05 व्यक्तियों द्वारा नमाज अदा करने, गणेश उत्सव में सार्वजनिक गणेश स्थापना नही करने की बात कही गयी! थाना प्रभारी द्वारा बगैर मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों एवम मोटर साइकिल पर 3 व्यक्ति बैठकर घूमने वालो पर आगामी दिनों में चेकिंग पोस्ट लगाकर सख्ती से चालनी कार्रवाई करने की बात कही गयी! इस दौरान नागरिकों द्वारा राखी के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए रविवार के दिन दुकाने खोलने की मांग रखी गयी जिसपर एसडीएम द्वारा जिला कलेक्टर को अवगत करवाने का आश्वासन दिया गया।
नागरिकों में राजेंद्र गर्ग, मनीष श्रीवास्तव, बलराम यादव, धर्मेन्द्र मंडलोई, अंसार खान, विष्णु चौधरी, छोटू चौधरी, अखिलेश शर्मा, गोपाल गर्ग, सुनील गर्ग, शौकत अली, बबलू खान, दिनेश मिण्डा, गोपाला पाठक आदि उपस्थित रहे
« PREV
NEXT »