BREAKING NEWS
latest



 

दत्तिगाव के कैबिनेट मंत्री बनने पर दत्तिगाव मित्र मंडल व भाजपा ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी ओर बधाइयां दी...



 राजगढ़(धार)। आज शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। जिसमें बदनावर पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तिगाव को भी केबिनेट मंत्री की शपथ ली । इससे दत्तिगाव समर्थक में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसको लेकर दत्तिगाव मित्र मंडल व भाजपा निलेश सोनी के नेतृत्व में मेन चौपाटी व नया बस स्टैंड पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी ओर बधाइयां दी। साथ ढोल के साथ उत्साह नज़र आया।
  इस अवसर पर नीलेश सोनी,कमलेश जैन,प्रफुल्ल रावल,राजा मकवाना, विजय व्यास, प्रतीक जमीदार,रामचन्द्र माहेश्वरी, मुकेश यादव,गौरव सराफ,गोलू सेठ,अक्षय भंडारी,युवराज़ सिह पंवार,दिलीप फ़रबदा,सुरेंद्र सोनी,सुरेंद्र कांग्रेसा,सुनील कोटवाल, विजय वैष्णव, हेमंत वागरेचा,राहुल जैन,मनोज जैन,नरेश मामा, नारायण बारोड़,अजय श्रीवास्तव,प्रितेश राठोड़,हेमंत रोकड़िया,विवेक शर्मा,पारस केमिस्ट आदि मौजूद रहे।
« PREV
NEXT »