BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

विवेकानन्द शिक्षा समिति की वार्षिक साधारण सभा हुई सम्पन्न....

 
 राजगढ़ (धार)। विवेकानन्द शिक्षा समिति,राजगढ़ धार की वार्षिक साधारण सभा समिति के अध्यक्ष श्रीमान् बाबूलाल जी मामा की अध्यक्षता एवं धार विभाग समन्वयक श्रीमान् सुंदरलालजी शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई। सर्व प्रथम व्यवस्थापक  तेज कुमार खजांची ने विगत बैठक की पुष्टि की ततपश्चात कोषाध्यक्ष कान्तिलाल जैन ने आय व्यय विवरण एवं आगामी बजट प्रस्तुत किया।प्राचार्य बलराम कुमावत ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
  सभा में नियमित विषयों के अतिरिक्त कोरोना महामारी के आगामी प्रभाव एवं इससे निपटने के लिए बनाई गई रणनीति पर चर्चा हुई। 
  प्रबंधन द्वारा आचार्य परिवार को विद्यालय आरंभ होने तक नियमित मानधन देने का प्रबंध करने की जिम्मेदारी तय की गई। व्यवस्थापक महोदय ने साधरण सभा के किए भूपेंद्र राठौर व सुजीत ठाकुर के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सभी सदस्यों ने  अनुमोदित किया। उपाध्यक्ष के रूप में रमणलाल जी संघवी के निवृतमान होने के बाद श्री राजेन्द्र गर्ग का नाम कोषाध्यक्ष महोदय ने प्रस्तुत किया जिसे सभी सदस्यों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की उसी प्रकार प्रमोद मालवी सह सचिव के रूप में मनोनीत किए गए।सभी निर्वाचित सदस्यों को अध्यक्ष महोदय ने बधाई दे कर विद्यालय प्रबंधन को ईमानदारी से मजबूत करने की बात कही। बैठक में बसंतीलाल लोढ़ा, शंकरलाल पटेल व राजेन्द्रसिंह पवार उपस्थित रहे। अंत में कल्याण मंत्र के साथ बैठक पूर्ण हुई।


« PREV
NEXT »