राजगढ़(धार)। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष बिसेन व इंदौर संभाग के प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार हीरोले की अनुशंसा पर पूर्व मंत्री विधायक गंधवानी उमंग सिंघार ,विधायक सरदारपुर प्रताप ग्रेवाल ,धार महू लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम मुवेल की सहमति से जालमसिंह मोरी ने (पार्षद )भारत सिंगार को असंगठित कामगार कांग्रेस सरदारपुर विधानसभा अध्यक्ष व राजाराम डामोर को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है ।
नियुक्ति पर धार लोकसभा महासचिव युवा कांग्रेस हिंदूल भूरिया, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश सचिव बालुसिंह बारिया ,नगर पंचायत अध्यक्ष राजगढ़ भंवर सिंह बारोड ,सरदारपुर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश भाबर, रमेश सेठ बोरी , कमलेश मेडा , अजय जयसवाल , सरपंच रमेश सोया , सरपंच मायाराम मेडा ,आदि ने स्वागत कर बधाई दी।
No comments
Post a comment