एमपी के धार जिले के राजगढ़ में भानगढ़ रोड़ पर रहने वाले गरीब परिवार दारा सिंह शंकरलाल का बिल जितने महीने की कमाई नही उतना बिल बिजली विभाग द्वारा 22812 रुपए का बिल थमा दिया है।
इस परिवार के पास दिनभर की मेहनत के बाद जमा पूंजी भी इतनी नही है कि ये बिजली का बिल जमा कर सके। इसकी शिकायत को लेकर दारासिंह बिजली विभाग के अधिकारी व विधायक प्रताप ग्रेवाल से भी गुहार लगा चुका है लेकिन आश्वासन ही मिला।
दारासिंह किराना दुकान पर कार्य करते है वही मकान में टीवी है सिर्फ पंखा ओर लाइट है। कच्चे मकान में रहने वाले दारासिंह का कहना मेरा बिल लगभग 100 से 150 तक आता था वही फरवरी में मेरा बिल 91 रुपए का था अचानक तीन महीनों में क्या हो गया कि मेरा बिल 22812 आ गया। मीटर की रफ्तार कैसे बढ गई। अचानक मीटर की दौड़ तीन महीनों में,लगभग 58 की खपत वाला बिल अचानक 2396 कैसे हो गया।
देखना होगा शासन कितनी इस परिवार की मदद करेगा और गुहार में मिला आश्वासन ही कही आश्वासन न रह जाए।
देखना होगा शासन कितनी इस परिवार की मदद करेगा और गुहार में मिला आश्वासन ही कही आश्वासन न रह जाए।
No comments
Post a comment