राजगढ़(धार)। लॉक डाउन के समय मे आये बिलों की शिकायतो के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर की अनूठी पहल पर राजगढ़ वितरण केंद्र कार्यालय में मंगलवार को शिविर लगाया। इस अवसर अधिकारियों व कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए शिविर का आयोजन किया।
राजगढ़ शहर विद्युत वितरण केंद्र पर बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं ने सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक वितरण केंद्र कार्यालय में शिविर में पहुँचे।
प्रभारी अधिकारी श्याम रायकवार ने बताया 100 से अधिक लोग शिविर पहुँचे। जिसमे बिलो के अधिक आने पर,रिडिंग का सत्यापन व शासन की योजना के अनुसार उपभोक्ताओं को छूट के बारे जानकारी देकर शिकायत का निराकरण किया गया।