
नई दिल्ली। आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर बधाई दी। साथ ही सिंधिया ने COVID19 के राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 30 लाख की राशि का चेक शिवराज सिंह चौहान को सौंपा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया को मध्यप्रदेश की बेहतरी के लिए आपके द्वारा दिये गए योगदान के लिए धन्यवाद देता हूँ।