BREAKING NEWS
latest

9 वर्ष के अर्हम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,एक मिनट के अंदर 25 बार किया निरालांबा चक्रासन




राष्ट्रीय खबर। राजस्थान के जिला चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में रहने वाले 9 वर्ष के अर्हम विमल जेतावत ने 1 मिनट में 25 बार निरालाम्बा पूर्ण चक्रासन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया है। निम्बाहेड़ा में अर्हम जेतावत लिटिल योग गुरु के नाम से जाने जाते है और योग भी सिखाते है। साथ ही अर्हम स्वामी बाबा रामदेव के साथ मंच भी साझा कर चुके है। 
  9 वर्ष के अर्हम जितनी आसानी से निरालाम्बा पूर्ण चक्रासन के साथ मुश्किल योग कर लेते है कि हर कोई देखकर हैरान रह जाते है।  
   अर्हम विमल जेतावत ने अभ्यास करते हुए 1 जून को वीडियो बनाकर साथ ही अनेक योग क्रियाओं को करते हुए फोटो वर्ल्ड रिकॉर्ड की अनेक संस्थाओं को भेजे थे जिसके बाद रिकार्ड्स दर्ज किया है। जिसकी सराहना अनेक रिकार्ड्स संस्थाओं ने भी की है। एक्सलूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स,ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्डस,अमेज़िंग इंडिया रिकार्ड्स,चेपियन्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डजेटली बुक ऑफ रिकार्ड्स,होप इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स,भारत टेलेंट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स व अन्य संस्थाओं में दर्ज होने जा रहा है।

« PREV
NEXT »