सरदारपुर(धार)। सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा मध्यम एवं निम्न वर्ग के समाज की समस्याओ को दृष्टिगत रखते हुए गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर दर्जी समाज, केश शिल्पी परिवार, हम्माल वर्ग, होटल व रेस्टोरेन्ट के श्रमिक एवं ड्राईवर वर्ग को कोरोना लॉकडाउन के इस दौर मे निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री प्रदान करने एवं विशेष राहत पैकेज के रूप मे प्रत्येक को 5000 रूपये प्रदान करने की मांग की है। पत्र मे बताया गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगातार चल रहे लॉकडाउन के कारण समाज के निम्न एवं गरीब वर्ग के समक्ष दो जून की रोटी का संकट खडा हो गया है। लगातार ढेड महीने से जारी लॉकडाउन के चलते निम्न एवं गरीब वर्ग की सभी आर्थिक गतिविधीया ठप्प हो गई है। मध्यप्रदेश के विकास मे बढ-चढ कर योगदान देने वाले प्रदेश का दर्जी समाज, केश शिल्पी परिवार, हम्माल वर्ग, होटल रेस्टोरेन्ट के श्रमिक एवं ड्राईवर वर्ग को दिन ब दिन बढते जा रहे लॉकडाउन से अपनी दुकान (प्रतिष्ठान) खोल नही पा रहा है जिससे इन सब के समक्ष रोजी रोटी ओर जीवन यापन का संकट खडा हो गया है। कोरोना लॉकडाउन के कारण आज 45 दिन से इनका काम धंधा बन्द है। जिससे इनके परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह दयनीय हो गई है। पहला लॉकडाउन, दूसरा लॉकडाउन एवं तीसरा लॉकडाउन जो अभी चल रहा है इससे इस व्यवसाय से जुडे हजारो परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है। इसलिए उपरोक्त वर्गो को निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री एवं राहत पैकेज प्रदान किया जाए। यह जानकारी विधायक निज सहायक विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।
Home
News
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को लिखा पत्र,दर्जी समाज,केश शिल्पी परिवार,हम्माल वर्ग,होटल रेस्टोरेन्ट श्रमिक एवं ड्राईवर वर्ग को राहत पैकेज देने की मांग की
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को लिखा पत्र,दर्जी समाज,केश शिल्पी परिवार,हम्माल वर्ग,होटल रेस्टोरेन्ट श्रमिक एवं ड्राईवर वर्ग को राहत पैकेज देने की मांग की
Times Of Malwa
-
सरदारपुर(धार)। सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा मध्यम एवं निम्न वर्ग के समाज की समस्याओ को दृष्टिगत रखते हुए गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर दर्जी समाज, केश शिल्पी परिवार, हम्माल वर्ग, होटल व रेस्टोरेन्ट के श्रमिक एवं ड्राईवर वर्ग को कोरोना लॉकडाउन के इस दौर मे निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री प्रदान करने एवं विशेष राहत पैकेज के रूप मे प्रत्येक को 5000 रूपये प्रदान करने की मांग की है। पत्र मे बताया गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगातार चल रहे लॉकडाउन के कारण समाज के निम्न एवं गरीब वर्ग के समक्ष दो जून की रोटी का संकट खडा हो गया है। लगातार ढेड महीने से जारी लॉकडाउन के चलते निम्न एवं गरीब वर्ग की सभी आर्थिक गतिविधीया ठप्प हो गई है। मध्यप्रदेश के विकास मे बढ-चढ कर योगदान देने वाले प्रदेश का दर्जी समाज, केश शिल्पी परिवार, हम्माल वर्ग, होटल रेस्टोरेन्ट के श्रमिक एवं ड्राईवर वर्ग को दिन ब दिन बढते जा रहे लॉकडाउन से अपनी दुकान (प्रतिष्ठान) खोल नही पा रहा है जिससे इन सब के समक्ष रोजी रोटी ओर जीवन यापन का संकट खडा हो गया है। कोरोना लॉकडाउन के कारण आज 45 दिन से इनका काम धंधा बन्द है। जिससे इनके परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह दयनीय हो गई है। पहला लॉकडाउन, दूसरा लॉकडाउन एवं तीसरा लॉकडाउन जो अभी चल रहा है इससे इस व्यवसाय से जुडे हजारो परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है। इसलिए उपरोक्त वर्गो को निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री एवं राहत पैकेज प्रदान किया जाए। यह जानकारी विधायक निज सहायक विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...