नई दिल्ली। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश मे लॉक डाउन के बीच सरकार दर्शकों को
पुराने प्रसिद्ध सीरियल का खास तोहफा दिया है। इस दौरान जो ओर भी सीरियल है जिनकी
पुनः लौटे है जिस पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पुराने सीरियल की वापसी
के साथ ही दूरदर्शन ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।
ऐसे में दर्शकों के प्रतिसाद को देखते हुए रामानंद सागर द्वारा बनाई गई
टीवी सीरियल रामायण और महाभारत के बाद श्री कृष्णा को दोबारा से शुरू करने जा रही
है। दूरदर्शन ओर प्रसार भारती इस धारावाहिक को दिखाने का निर्णय लिया ,दूरदर्शन ने ट्वीट कर
बताया कि वसुदेवसुतं
देवं कंसचाणूरमर्दनम् ।
देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे
जगद्गुरुम् ॥ 3 मई से रोजाना रात 9 बजे देखिए भगवान कृष्ण की लीला और उनके महिमा की कथा हमारी पेशकश
धारावाहिक “श्री कृष्णा” सिर्फ @DDNational
पर। #ShriKrishna
No comments
Post a comment