अमझेरा (धार)। स्व राजा प्रेमसिंहजी दत्तीगाँव की स्मृति में सरदारपुर विधानसभा में शासकीय हॉस्पिटल व शासकीय कार्यालय पर निःशुल्क पीपीई किट व सेनेटाइजर का वितरण किया गया।दत्तीगाँव मित्र मंडल के शुभम दीक्षित ने बताया की स्व राजा सा की स्मृति में दत्तीगाँव परिवार की ओर से बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धनसिंह व मंडी के पूर्व अध्यक्ष हर्षवर्धनसिह दत्तीगाँव के मार्गदर्शन में पीपीई किट व सेनेटाइजर का वितरण शासकीय हॉस्पिटल ओर थाना अमझेरा में पीपीई किट व सेनेटाइजर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर ओम बना संदला, डॉ आशीष वैद्य, निलेश सोनी,डॉ नंदन वैद्य, बाला भाई, हेमंत डांगी ,दिनेश पांडे ,अंतिम राठौर ,जिला पंचायत सदस्य कमल यादव ,नीलांबर शर्मा ,मोहन ठाकुर ,ओम प्रकाश रघुवंशी ,गोविंद गुप्ता ,मांगीलाल सोलंकी, स्वप्निल शर्मा ,अंतिम मोदी ,श्रवण शक्तावत, गोविंद कुमावत ,सोनू रघुवंशी ,कान्हा प्रजापत ,अजय कुशवाह शैलेंद्र भंडारी ,राहुल चौहान, नारायण दीक्षित ,पल्लव शर्मा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।समस्त कार्यालय प्रमुख ने स्व राजा श्री प्रेमसिंहजी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए दत्तीगाँव परिवार का आभार माना।