BREAKING NEWS
latest

ब्राम्हण पुत्री आरूषि शास्त्री ने 2 रोजे रखकर पेश की मिसाल



सरदारपुर(धार)। भारत देश जहा अनेकता मे एकता की परम्परा रही है, इसी परम्परा को परिभाषित करते हुए सरदारपुर नगर की ब्राह्मण पुत्री कुमारी आरूषि शास्त्री ने रमजान माह मे 26वॉ एवं 27वॉ रोजा रखकर देश मे सुख, समृध्दि बनाए रखने और कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। कुमारी आरूषि शास्त्री के पिता ऐश्वर्य शास्त्री अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के रूप मे संकट की इस घडी मे रात-दिन अपने कर्तव्यो का निर्वहन कर रहे है तो इनकी माता इनका हौसला बढाते हुए आरूषि के साथ खडी है। इस अवसर पर कुमारी आरूषि शास्त्री का उर्स कमेटी सदर मनीष श्रीवास्तव, विष्णु चौधरी, शिरीन कुरैशी, अरिशा कुरैशी, सीता शर्मा, सद्दाम आदि द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया गया।
« PREV
NEXT »