BREAKING NEWS
latest

नगर परिषद् राजगढ़ द्वारा नगर के सर्वांगीण विकास के लिए बजट वर्ष 2020-2021 तैयार किया गया….




 राजगढ़((धार) नगर परिषद् राजगढ़ द्वारा सोमवार दिनांक 02/03/2020 को आयोजित परिषद् के साधारण सम्मेलन में प्रस्तावित आय-व्यय पत्रक बजट वर्ष 2020-2021 का राशि रू. 73 करोड़ 69 लाख 90 हजार का सर्वसहमति से पारित किया गया नगर के सर्वांगीण विकास के लिए बजट वर्ष 2020-2021 तैयार किया गया है।
 बजट लेखापाल रघुनाथ वसुनिया द्वारा तैयार किया गया एवं वाचन किया गया मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेन्द्रसिंह पंवार द्वारा बताया गया कि बजट में नागरिको पर कोई नवीन कर आरोपित नही है। बजट में निकाय की आय एवं अनुदान शामिल किया गया। अध्यक्ष भंवरसिंह वारोड़ द्वारा बजट में किये गये प्रावधानो की विस्तृत जानकारी दी गई उन्होने कही कि सर्वाधिक बजट नगर के विकास कार्यो के लिए रखा गया है।
बैठक में राजस्व से आय 5.98 करोड़, गैर राजस्व से आय 8.90 करोड़, शासन से 56.56 करोड़, निर्माण कार्यों पर खेल परिसर/ स्टेडियम निर्माण हेतु 1.00 करोड़, सब्जी मार्केट निर्माण हेतू 1.00 करोड़, पुराना हाईवे एन.एच 59 आर्दश रोड़ निर्माण हेतू 10.00 करोड़, गो वंश पशु आश्रय स्थल निर्माण हेतू 1.00 करोड़ एवं अन्य निर्माण कार्य हेतू 38.70 करोड़, अधि/कर्म, के वेतन-भत्तो एवं अन्य सुविधा पर व्यय 5.80 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस प्रकार कुल 73.42 करोड़ आंकलित की गई संचित निधि 26.94 लाख एवं बचत 21,000/- प्रस्तावित की गई परिपद् बैठक में आगामी वित्तिय वर्ष 2020-2021 के लिए बाजार बैठक पशु पंजीयन नीलामी तथा नामान्तरण प्रकरणो की स्वीकृती पर भी चर्चा की गई अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़, उपाध्यक्ष अजय जायसवाल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेन्द्रसिंह पंवार द्वारा नागरीको से अपील कि है कि अपने करो का समय पर भुगतान करे तथा नगर को स्वच्छ वनाये रखे।


« PREV
NEXT »