BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

माही पंचक्रोशी पदयात्रा मे उमडा जनसैलाब, माता को ओढाई 251 फीट की चुनरी,विकास कार्यो की सौगातो के लिए विधायक ग्रेवाल का नागरिक अभिनदंन किया.....



  सरदारपुर(धार)। क्षेत्र की प्रसिध्द मही पंचक्रोशी पदयात्रा आस्था एवं श्रृध्दा के जनसैलाब के साथ बुधवार को प्रारंभ हुई, जिसमे हजारो की संख्या मे माही भक्त शामिल हुए। सुबह 08.30 बजे धर्म ध्वजा एवं अखण्ड ज्यौत की बोली लगाई गई, जिसमे धर्म ध्वजा उठाने का लाभ 25 हजार रूपये मे ब्रजेश ग्रेवाल एवं शिवाग ग्रेवाल ने लिया। अखण्ड ज्यौत उठाने का लाभ 11 हजार रूपये मे राहुल ग्रेवाल द्वारा लिया गया। पदयात्रा माही तट स्थित बलदेव हनुमान मंदिर से मंहत मंगलदास के सानिध्य मे प्रारंभ होकर सरदारपुरा, पंचमुखी चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, भोपावर मार्ग, बस स्टैण्ड होते हुए फुलगांवडी पहुची जहा पर ग्रामीणो द्वारा फरियाली का स्वल्पाहार करवाया गया। इसके पश्चात पटलावदिया, झीर्णेश्वर, गोलपुरा, इमलीपुरा आदि ग्रामो से होते हुए प्रथम विश्राम स्थल मिण्डा पहुची। समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रा की पूर्व संध्या पर माताजी मंदिर सरदारपुरा से चुनरी यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए माही तट पहुची। इस दौरान चुनरी यात्रा का नगर परिषद् सहित जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। चुनरी यात्रा के यजमान क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल थे, माही तट पर पहुचकर मॉ मही का पुजन अर्चन कर 251 फीट की चुनरी ओढाई गई। साथ ही मॉ गायत्री दीप यज्ञ मण्डल के बीजे उपाध्याय, जीपी शर्मा, महेश चौहान आदि द्वारा दीप यज्ञ भी किया गया। इसके पश्चात पंचक्रोशी पदयात्रा समिति एवं नगर के नागरिको द्वारा माही तट एवं नगर को दी गई सौगातो के लिए विधायक प्रताप ग्रेवाल का नागरिक अभिनंदन किया गया एवं नगर सहित आसपास के क्षेत्र मे जनसेवा, मानवसेवा एवं गौरवान्वित कार्य करने वाले व्यक्तियो एवं समूहो का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। रात्रि 09 बजे बाद माता के जगराते का आयोजन प्रारंभ हुआ, जिसमे शशांक तिवारी कुंदनपुर, गोरी गोयल इन्दौर, प्रिया नागले द्वारा सुमधुर भजनो की प्रस्तुती एवं एम.एस. म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भगवान राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, कालका माता आदि पर आधारित मनमोहन नृत्यो की प्रस्तुती दी गई जिसे उपस्थित अतिथियो एवं माता भक्तो द्वारा बहुत सराहा गया। 

  इस दौरान राजगढ नगर परिषद् अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री, राजगढ थाना प्रभारी लोकेश भदौरिया, मनीष चॉईस, प्रमोदराज जैन, दिलीप भदौरिया, सुरेन्द्रसिंह पटेल, ब्रजेश ग्रेवाल, दिलीप वसुनिया, सुरसिंह डामोर, गणेश जाट, सतीश शर्मा, मयंक गर्ग, विष्णु चौधरी, आरके विश्वकर्मा, कनकमल कोठारी, सत्यनारायण मारू, कमल चौधरी, भारत डामर, सरदार डामर, दिनेश चौधरी, अम्बर गर्ग, पप्पु पटेल, मनोहर चौधरी, अंतरिंसंह पुजारी, धीरज पाटीदार, गोलु सौनगरा, जीवन धाकड, गोविन्द मारू, परवेज लोदी, सुनील गर्ग, संदीप कुमरावत, नरेन्द्र गौर, राहुल चौधरी, मुकेश गेन्दर, डमरू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने किया, आभार सुदीप तिवारी ने माना। यह जानकारी घीसा बाबा द्वारा दी गई।
« PREV
NEXT »