राजगढ़(धार)। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 65वें राष्ट्रीय शालेय अंडर-14 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में लक्ष्य सेंट्रल हायर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़ के छात्र आयुष जायसवाल का चयन हुआ है। आगामी 65वीं राष्ट्रीय स्तर की अंडर-14 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 25 फरवरी से 29 फरवरी तक महाराष्ट्र के कोपरगांव शहर में होना है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित मध्य प्रदेश के समस्त खिलाड़ियों को प्री-नेशनल कैंप में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।
जिसमें धार जिले से एकमात्र खिलाड़ी लक्ष्य सेंट्रल हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र आयुष जायसवाल शामिल है। विद्यालय के छात्र आयुष की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद राजगढ़ अध्यक्ष भंवरसिंह बरोड़, खंड शिक्षा अधिकारी एनडी पाटीदार, बीआरसी मगन सिंह मेड़ा एवं क्रीड़ा शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी। साथ ही विद्यालय के संचालक मंडल, प्राचार्य अर्जुन जाट एवं क्रीड़ा शिक्षक रोहित सोलंकी सहित समस्त लक्ष्य परिवार द्वारा आयुष जायसवाल को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
No comments
Post a comment