राजगढ़(धार)। राजगढ़ के स्थानीय रेड रोज पब्लिक हाई स्कूल (Red Rose Public High School) में स्वच्छता रथ में स्वच्छता वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई। जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन हो चुकी है ओर कौनसा प्लास्टिक री यूज़ होता है इसकी जानकारी दी गई। स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई ।
इस अवसर नगर परिषद राजगढ़ द्वारा स्कूल के प्राचार्य रमेश बारोड़ व शिक्षको को कपड़े के केरी बैग वितरित कर प्रोत्साहित किया। नगर परिषद की टीम के साथ सिद्धिविनाय वेस्ट मैनेजमेंट की टीम मौजूद रही।