![]() |
FILE PHOTO |
राजगढ़(धार)। श्री महाराणा प्रताप राजपूत समाज द्वारा स्थापित धार जिले की प्रथम राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की प्रतिमा नगर की वाटिका में स्थापित की गई थी। महाराणा प्रताप राजपूत समाज एवं राजपूत समाज के अन्य संगठनांे द्वारा उक्त वाटिका का नाम महराणा प्रताप के नाम से रखने की मांग की थी। जिस पर नगर परिषद द्वारा सर्व सम्मति से उक्त वाटिका का नाम श्री महाराणा प्रताप राजगृही वाटिका का प्रस्ताव पारित किया। जिससे संपूर्ण राजपूत समाज द्वारा हर्ष जताया। उक्त कार्य के लिए श्री महाराणा प्रताप राजपूत समाज द्वारा नगर परिषद का सम्मान समारोह 03 जनवरी, शुक्रवार को महाराणा प्रताप राजगृही वाटिका में रखा गया हैं। जिसमें राजपूत समाज के सभी संगठन के लोग भी शामिल होगें। उक्त जानकारी समाज के सचिव अंतिम सिंह पंवार ने दी।