BREAKING NEWS
latest


 


26 जनवरी रविवार को गणतंत्र दिवस पर वाईब्रेंट वुमेन्स ग्रुप के तत्वाधान मे निःशुल्क आँख एवं दांत परिक्षण शिविर का आयोजन....



 राजगढ़(धार)। 26 जनवरी रविवार को गणतंत्र दिवस पर वाईब्रेंट वुमेन्स ग्रुप के तत्वाधान मे निःशुल्क आँख एवं दांत परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
  यह आयोजन में जिले सहित क्षेत्र के डॉक्टर उपस्थित रहेंगे जिसमे डॉ. प्रियंका साधु (नेत्र चिकित्सक धार) डॉ. सतीश पारासर (नेत्र चिकित्सक) डॉ.श्रीमती पारासर (नेत्र चिकित्सक) डाँ नंदन वैद्य (दंत चिकित्सक) डाँ अनमोल भायल(दंत चिकित्सक) डाँ जया भायल(दंत चिकित्सक) डॉ. भरत रावत(दंत चिकित्सक) डॉ. शांतनु वाटवे (दंत चिकित्सक) डॉ. दिपक जोशी(दंत चिकित्सक) डाँ. हसन आली (दंत चिकित्सक) डॉ पारस परवार(दंत चिकित्सक) डॉ. दिनेश मिश्रा(दंत चिकित्सक) डॉ. तरुण पांड्या(दंत चिकित्सक) डॉ. पलाश मंडलेचा (दंत चिकित्सक) डॉ. हर्षवर्धन (दंत चिकित्सक) अपनी सेवा देगे।
   मार्केटिंग सोसायटी राजगढ़ पर दोपहर 12 से 4 बजे तक किया जाएगा जिसमे यह पूरे शहर के साथ आसपास के लोगों के लिए रहेगा। यह जानकारी क्लब की अध्यक्ष सोनिया जैन ने दी
« PREV
NEXT »