सरदारपुर(धार)। स्थानीय खेल परिसर मैदान सरदारपुर पर शुक्रवार को चैम्पियन गु्रप के द्वारा आयोजित विधायक ट्रॉफी 2020 का शुभारंभ हुआ। स्पर्धा का प्रथम पुरूस्कार 31131 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 15555 रूपये रखा गया है। स्पर्धा के संरक्षक क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल है।
शुभारंभ समारोह मे अतिथी के रूप मे जिला संगठन सचिव प्रमोदराज जैन, नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर, पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, नवाब हसन कुरैशी, ब्रजेश ग्रेवाल, दिनेश बैरागी, अंसार खान, बलराम यादव, अम्बर गर्ग, रितेश वैष्णव, नरेन्द्र पारगी, गोविन्द मारू, नारायण यादव, अनिल गोखले आदि उपस्थित थे।
आयोजन समिति द्वारा अतिथियो का पुष्पमालाओ से स्वागत किया गया। पहले दिन एमपी 45 झाबुआ, पोस्ट मेट्रिक सरदारपुर, धुलेट, 11 स्टार सरदारपुर, जय बाबारी धुलेट, एसटीसीसी सरदारपुर, समरसेट जोबट, अमझेरा के बीच मुकाबले हुए जिसमे से एमपी 45 झाबुआ द्वारा सेमीफाईनल मे प्रवेश किया गया। इस दौरान चैम्पियन ग्रुप के अर्पित ग्रेवाल, कृष्णा यादव, कलीम खान, अनिल सौलंकी, अर्जुन यादव, सुरज कटारे, बाबा सोनेर, झण्डु यादव, कपिल गोखले, अंशुल परमार आदि सदस्य उपस्थित थे।