BREAKING NEWS
latest

लक्ष्य सेन्ट्रल स्कूल में हुआ तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव 2020 का शुभारंभ, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह, खेलकुद हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है - थाना प्रभारी भदौरिया







  राजगढ़(धार)। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर लक्ष्य सेन्ट्रल हायर सेकेंडरी स्कुल मे तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव 2020 का उद्घाटन हुआ। शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी प.पू गुरुदेव ज्योतिषाचार्य श्री पुरूषोत्तमजी भारद्वाज, राजगढ़ थाना प्रभारी लोकेश भदौरिया,पं. सुभाषजी शर्मा, प्रेमपाल सिंह चौधरी, शास्त्री कृष्णा भारद्वाज, कानालाल परवार एवं सोहन मौलवा उपस्थित थे। आयोजन में सर्वप्रथम अतिथीयो ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थीयो द्वारा फुलो का गुलदस्ता एवं प्रतिक चिन्ह भेट कर अतिथीयो का स्वागत किया गया। स्वागत के बाद अतिथियों ने स्पोर्ट्स मीट का ध्वज लहराया गया।  इस दौरान विद्यालय के चारो हाउस दलो के द्वारा मार्चपास्ट कर अतिथीगणो को सलामी दी गई। अतिथियों ने मशाल जलाकर कर खेल उत्सव मे होने वाली विभीन्न गतिविधीयो को प्रारंभ करवाया। इस दौरान 100 मीटर रेस एवं सीनीयर कबड्डी मैच से प्रतियोगिताओ का शुभारंभ हुआ। विजेता विद्यार्थीयो को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। संस्था के संचालक बाबुलाल परवार एवं प्राचार्य अर्जुन जाट द्वारा विद्यार्थीयो को विभीन्न खेलो मे रूचि बनाये रखने एवं सभी गतिविधीयो मे भाग लेने हेतु विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया। वही ज्योतिषाचार्य श्री पुरूषोत्तमजी भारद्वाज ने विद्यार्थीयो को शिक्षा संस्कार एवं अनुशासन के मार्ग पर चलने, सही शिक्षा एंव संस्कृति अर्जित करने एवं परिश्रम के साथ सफलता के मार्ग पर चलकर जीवन मे सफल व्यक्ति बनने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी लोकेश भदौरिया ने विद्यार्थीयो को कहा  की खेलकुद हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है इसीलिए हमें हर स्तर की खेल प्रतियोगिताओ में भाग लेना चाहिए। खेल के माध्यम से भी अपनी स्कूल का नाम  गौरान्वित कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन स्वालसिंह पीटर ने किया एवं आभार खेल प्रशिक्षक रोहित सोंलकी ने व्यक्त किया।
« PREV
NEXT »