राजगढ़(धार)। वूमेंस पावर राजगढ़ द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य
किए जा रहे हैं इनरव्हील क्लब वुमन पावर अपने आप में एक नाम है जो कि हर वक्त
सक्रिय रहकर समाज के लिए कुछ ना कुछ करता रहता है इसी के चलते आज मकर संक्रांति के
अवसर पर इनरव्हील वुमन पावर के तत्वाधान में गरीब जरूरतमंदों और दिव्यांग लोगों के
लिए सुगंधी लाल सर्राफ परिवार की ओर से 100 से अधिक कंबल का
वितरण किया गया क्लब की ओर से चीना जी सराफ का सम्मान इनरव्हील शील्ड देकर क्लब के
सभी सदस्यों ने किया।
क्लब की अध्यक्ष श्रीमती एकता पोसित्रा ने कंकू चावल और माला
पहनाकर चीना जी को का सम्मान किया यह कार्यक्रम न्यू मधुकर स्कूल मेला मैदान में
रखा गया था
क्लब के सभी
सदस्यों ने शील्ड देकर उन्हें शुक्रिया अदा किया क्लब के अलका भंडारी,कीर्ति सिंगल,प्रीति जैन साधना जैन,शांता मेहता,प्रिया जैन, सपना सराफ,नीतू पांडे,विजया बाफना,रुचिका जैन,मनीषा डूंगरवाल आदि मौजूद रहे यह जानकारी क्लब की अध्यक्षा एकता
जैन द्वारा दी गई।