राजगढ़(धार)।
स्थानीय राजेंद्र कॉलोनी की महिलाओं ने बुधवार को भगवान आदिनाथ का निर्वाण कल्याणक
दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर महिलाओं
ने पैसे इकठ्ठे कर 5 किलो असली घी से 11
मेरु पर्वत बनाकर नगर के सभी जैन
मंदिरों एवं मोहनखेड़ा अमिझेरातीर्थ, म्यूजियम, तलेटी पर चढ़ाएं,
महिलाओं ने राजेंद्र कॉलोनी से ढोल
धमाके के साथ मंगल गीत गाकर सिर पर मेरु रखकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए चल
समारोह के रूप में मंदिरों में पहुंचे जहां पर मंदिर पर दर्शन वंदन करके भगवान को
मेरु चढ़ाएं । उक्त मेरु पर्वत का निर्माण श्रीमती कांता
तांतेड़,शकुंतला बाफना,एव दाखाबाई बाफना ने किया । महिलाओं ने बताया मेरु पर्वत का घी प्रत्येक मंदिर
पर अखंड ज्योत में काम में लिया जाएगा।