राजगढ़(धार) - अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक महिला व तरुण परिषद परिवार द्वारा प. पू. पुण्य सम्राट आचार्य श्रीमदविजय जयंतसेनसुरीश्वरजी म.सा. के 67 वें संयम दिवस के उपलक्ष्य में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 24 जनवरी 2020 को श्री राजेंद्र भवन राजगढ़ में किया जा रहा है ।
उक्त जानकारी देते हुए परिषद प्रदेश सह प्रवक्ता एवं शाखा उपाध्यक्ष श्री नितिन धारीवाल ने बताया कि प. पू. गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद्विजय नित्यसेनसुरिश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्रीमदविजय जयरत्नसुरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से एवं दृष्टि नेत्रालय दाहोद के सहयोग से नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें दाहोद के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा आंखों की विभिन्न बीमारी जैसे मोतियाबिंद, कालापनी, तिरछी आंखे भेंगापन, जापानी मशीन द्वारा आंखो के नम्बर की जांच की जावेगी । निशुल्क दवाई का वितरण किया जावेगा ।
एवं मोतियाबिंद पाए जाने या अन्य गंभीर बीमारी पाए जाने पर लेंस प्रत्यारोपण (आपरेशन) दाहोद में निशुल्क किया जावेगा ।