BREAKING NEWS
latest

राजगढ़: नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ




 

   राजगढ़(धार)। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक महिला व तरुण परिषद परिवार द्वारा प. पू. पुण्य सम्राट आचार्य श्रीमदविजय जयंतसेनसुरीश्वरजी म.सा. के 67 वें संयम दिवस के उपलक्ष्य में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 24 जनवरी 2020 को श्री राजेंद्र भवन राजगढ़ में किया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए परिषद संगठन मंत्री श्री कीर्ति भंडारी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ परम पूज्य दादा गुरुदेव श्री एवं पुण्य सम्राट श्री के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण परिषद पूर्व शाखा अध्यक्ष श्री कांतिलाल जैन बीमा वाला एवं अध्यक्ष श्री मांगीलाल मामा द्वारा किया गया। शिविर में 203 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 22 मरीजों को मोतियाबिंद पाए जाने पर दाहोद ले जाया गया । जहां पर निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा ।
      परिषद सदस्य श्री रमण हरण ने बताया की यह शिविर प. पू. गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद्विजय नित्यसेनसुरिश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्रीमदविजय जयरत्नसुरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से एवं दृष्टि नेत्रालय दाहोद के सहयोग से आयोजित किया गया । जिसमें जापानी मशीन द्वारा मरीजों की आंखों की जांच एवं विभिन्न बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की गई । शिविर में बाबूलाल मामा, बसंतीलाल लोढा, महेंद्र चंडालिया, रमेशचंद्र भंडारी, महेंद्र छाजेड़, विजय बाफना, नितिन धारीवाल, प्रणय भंडारी, संतोष जैन, विजय मामा, नितिन भंडारी, सीनी जैन, सोमिक मंडवाड़ा, हर्ष बाफना, श्रीमती सीमा मोदी, श्रीमती ज्योति मंडवाड़ा, श्रीमती रजनी मामा, श्रीमती साधना जैन, श्रीमती माया जैन, श्रीमती रूपल जैन, श्रीमती शीतल मामा आदि नवयुवक तरुण एवं महिला परिषद सदस्यों ने सेवा प्रदान की।
« PREV
NEXT »