BREAKING NEWS
latest

कल 26 जनवरी को मार्केटिंग सोसायटी परिसर पर नगर गणतंत्र दिवस महामहोत्सव प्रतिभा पर्व भव्य रूप मनाया जाएगा.....



  राजगढ़(धार)। गणतंत्र दिवस के एक पूर्व ही नगर परिषद द्वारा मार्केटिंग सोसायटी परिसर पर तैयारिया पूर्ण कर ली गई। कल 26 जनवरी को मार्केटिंग सोसायटी परिसर पर नगर गणतंत्र दिवस महामहोत्सव प्रतिभा पर्व भव्य रूप मनाया जाएगा। इसके साथ नगर गौरव से कई प्रतिभाए नवाजी जाएगी ।  यहां परेड के साथ ही स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। 








  इस आयोजन के लिए सभी स्कूलों के संचालक व प्राचार्य तैयारियो में जुटे हुए है। गणतंत्र दिवस पर नगर परिषद पालिका निधि प्रांगण पर ध्वजारोहण नगर परिषद अध्यक्ष भवरसिंह बारोड़ करेगें। श्री महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल न्यू बस स्टैंड पर उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ध्वजारोहण करेगे। 
स्कूली विद्यार्थियों को परेड का पूर्वाभ्यास नगर परिषद राजगढ़ द्रारा नियुक्त परेड प्रभारी श्री अश्विनी दीक्षित (व्यायाम अनुदेशक)शा.उ.मा.वि राजगढ़ ने बताया कि नगर की कुल 14 स्कूल के 450 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हो रहे है ! ये पुरे दल कल 26 जनवरी को कदमताल परेड करेंगे जिसे निहारने इस दृश्य को हज़ारो लोग पहुँचेगे।
  साथ ही मार्केटिंग सोसायटी परिसर में गणतंत्र दिवस पर माँ वसुन्धरा पूजन ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान - मध्यप्रदेश गान ,परेड एवं सलामी,मा. मुख्यमंत्रीजी का संदेश,प्रतिभा अनिनन्दन,आतिथ्य उद्बोधन व सांस्कृति कार्यक्रम होंगे। इस बार विभिन्न स्कूलों द्वारा 14 सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। साथ ही नागरिकों के लिए विशेष प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सही उत्तर देने वाले को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
  सोसायटी परिसर में होने वाले इस समारोह में मुख्य अथिति सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल रहेंगे। और   अनुविभागीय अधिकारी महेश बड़ोले व अनुविभागीय अधिकारी एसडीपी ऐश्वर्य शास्त्री अध्यक्षता में संपन्न होगा। पांच धाम एक मुकाम माताजी मन्दिर युवा ज्योतिषाचार्य पुरुषोंत्तम भारद्वाज ,नप अध्यक्ष भवरसिंह बारोड़, सरदारपुर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा,सरदारपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा और पूर्व राजगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष अशोक भंडारी द्वारा ध्वजारोहण एवम परेड सलामी ली जावेगी। संचालन दीपक जैन द्वारा किया जाएगा। उक्त जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेंद्र पँवार द्वारा दी गई।


« PREV
NEXT »