राजगढ़ (धार)। दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. की निश्रा में तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी श्री सुजानमल सेठ ने दीप प्रज्जवलन कर दिव्यांगों को निःशुल्क साधन सहायता वितरण का चतुर्दिवसीय विशाल शिविर का शुभारम्भ किया गया ।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, अहमदाबाद और श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी, श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के संयुक्त उपक्रम से श्री मोहनखेड़ा जैन महातीर्थ के प्रांगण में धार जिले के अस्थि एवं श्रवण विषयक दिव्यांगों को निःशुल्क साधन सहायता वितरण का चतुर्दिवसीय विशाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस शिविर में 1100 से अधिक दिव्यांगों को जयपुर फुट तकनीक के कृत्रिम पाँव, कैलिपर्स, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, बैसाखी एवं श्रवण यन्त्र जैसी विविध सामग्री निःशुल्क प्रदान की जायेगी । शिविर हेतु आर्थिक सहयोग एस. बी. आई. म्यूच्यूअल फण्ड द्वारा दिया जा रहा है । सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, धार द्वारा पूर्व में आयोजित चिन्हांकन शिविरों में चयनित दिव्यांगों को इस शिविर में लाभ मिलेगा । नरेश निःशुल्क मेडिकल उपकरण सेवा केन्द्र, धार का कार्य सहयोग मिल रहा है ।