BREAKING NEWS
latest


 


मध्यप्रदेश के चित्रकारों की पेंटिग्स स्पेन की जलवायु परिवर्तन प्रदर्शनी में शामिल हुईं....

 BHOPAL: प्रदेश के दो सुप्रसिद्ध चित्रकार दिलीप श्याम और  धावत सिहं उईके के जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों से सचेत करती पेंटिग्स इन दिनों स्पेन के मेड्रिड शहर में यूनाईटेड नेशन्स क्लाइमेट चेन्ज कान्फ्रेन्स कॉप 25 की प्रदर्शनी का हिस्सा बनी हुई हैं। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के समन्वय से स्पेन पहुँची ये पेंटिग्स दर्शकों के बीच खासी लोकप्रिय हो रही है।
  युनाईटेड नेशन्स क्लाईमेट चेन्ज और व्हाट डिजाइन केन डू संस्था के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस प्रदर्शनी में विश्व के प्रख्यात चित्रकारों द्वारा जलवायु परिवर्तन और भविष्य की आशाओं को चित्रित किया गया है। जलवायु संतुलन को प्रोत्साहित करने के लिये ये पेंटिग्स बनाई गई हैं।

« PREV
NEXT »