BREAKING NEWS
latest


 


RAJGARH(DHAR) शिवपुराण के भव्य आयोजन का शंखनाद हुआ,निकाली गई शोभायात्रा, भागवत भूषण पंडित मिश्रा व यजमान का हुआ जगह जगह स्वागत...






 राजगढ़(धार)। राजगढ़ नगर में आज 6 से 12 नंवबर तक आयोजित होने वाली शिवपुराण का भव्य आयोजन आरंभ हो गया। शिवपुराण के भव्य आयोजन का शंखनाद के पूर्व पांच धाम एक मुकाम अति प्राचीन माताजी मन्दिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई यह यात्रा राजेद्रसूरी चौक,पुराना बस स्टैंड,मैंन चौपाटी,तीन बत्ती चौराहा होते हुए आयोजन स्थल किला मैदान पहुँची जिसमें बड़ी संख्या में कलश लिए हुए महिलाएं चल रही थी जगह जगह महिलाओं ने गरबा रास करते हुए चल रहे थे।  



  मुख्य यजमान हरिराम पार्वती बाई यादव परिवार शिव महा पुराण (पौथी) को सर पर रख कर पैदल चलते हुए अगुवाई की। यजमान का जगह जगह पुष्पों से स्वागत किया गया साथ ही रथ पर कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप जी मिश्रा (सीहोर वाले) विराजित थे जिनका भी पुष्पों से जगह जगह स्वागत किया गया। वही एक ट्राली पर कलाकार भगवान भोलेनाथ, कालिका माताजी, हनुमानजी ओर साईबाबा के भेष में आकर्षण का केंद्र रहा। किला मैदान परिसर पर प्रथम दिन महात्म्य सुनाया गया।


11 को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन होगा,12 को विशाल भंडारा- ,7 नंवबर को शिव चरित्र,8 नंवबर को श्री शिव विवाह,9 नंवबर को श्री गणेश जन्म,10 नंवबर को श्री बाल लीला ओर 11 नंवबर को श्री गणेश विवाह का आयोजन होगा। बारह ज्योतिर्लिंग कथा,पूर्णाहुति एवम विशाल भंडारा 12 नंवबर को किया जाएगा। 


« PREV
NEXT »