सरदारपुर(धार)। मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि सरदारपुर तहसील के हर गांव मे ग्रामीणो को पर्याप्त शुध्द पानी मिले, स्कुल के विद्यार्थियो को शिक्षा के लिए बेहतर भवन मिले, बच्चो को रहने के लिए पर्याप्त छात्रावास हो एवं गावो मे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मांगलिक भवनो का निर्माण हो। यह बात क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा रिंगनोद जल समूह योजना अंतर्गत ग्राम बीडपाडा मे 02 करोड 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले जल सोधन (शुध्दिकरण) संयंत्र एवं 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल टंकी के भूमिपुजन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे कही। साथ ही ग्राम टिमायची मे 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का भूमिपुजन एवं छात्रावास के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण भी किया गया। इसके बाद ग्राम बोदली मे 24 लाख रूपये की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन, ग्राम देदला मे 20 लाख रूपये की लागत से मांगलिक भवन, ग्राम गोन्दीखेडा चारण मे 24 लाख रूपये की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भूमिपुजन किया गया।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, जिला महामंत्री राजेन्द्र लोहार, जगजीतसिंह चौहान, सरपंच रमेश चौयल, पुष्कर ग्रेवाल, विजय डामर, प्रतापिंसंह मकवाना, रामकिशन पटेल, जामसिंह अजनार, सुरेश जाट, नाथुलाल पुरोहित सहित सीबीएमओ शीला मुझाल्दा, बीईओ एनडी पाटीदार आदि ग्रामवासी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।