BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

सरदारपुर तहसील को विकसित क्षेत्र बनाया जाएगा - विधायक प्रताप ग्रेवाल,अंग्रेजी बालक आश्रम के नवनिर्मीत भवन का लोकार्पण संपन्न



सरदारपुर(धार)। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद क्षेत्र के विकास कार्यो मे तेजी आई है हमारे द्वारा सरदारपुर तहसील को विकसित क्षेत्र बनाया जाएगा जिसमे बेरोजगारो के लिए उद्योग हो, किसानो के लिए सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था हो, खिलाडियो के लिए खेल स्टेडियम हो, ग्रामीण क्षेत्र मे पक्की सडके हो, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए हो। उक्त बात क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा बुधवार को सरदारपुर मे अंग्रेजी बालक आश्रम के 01 करोड 37 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मीत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे कही। कार्यक्रम मे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, जिला संगठन सचिव प्रमोदराज जैन, नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर, मण्डलम अध्यक्ष अम्बर गर्ग, नगर अध्यक्ष बलराम यादव, अजय जायसवाल, भीमा चौधरी, नरसिंह हामड, अनिल गोखले, नरेन्द्र पारगी, गोविन्द मारू, परवेज लोदी, अंसार खान आदि भी अतिथी के रूप मे उपस्थित थे। खण्ड शिक्षा विभाग के प्रभारी बीईओ एनडी पाटीदार सहित अधीक्षको द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया। संचालन शिरीन कुरैशी ने किया।




ग्रामीण क्षेत्र मे करोडो की लागत से निर्मीत होने वाले कार्यो का भूमिपुजन हुआ

वही ग्रामीण क्षेत्र मे भी क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा रिंगनोद मे 20 लाख रूपये की लागत से मांगलिक भवन, 16.50 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड निर्माण, मालपुरिया मे नल जल योजना अंतर्गत 01.50 करोड रूपये की लागत से पानी की टंकी, ग्राम गुमानपुरा मे माध्यमिक विद्यालय मे 12.65 लाख रूपये की लागत से निर्मीत होने वाले भवन, ग्राम काछला मे 05 लाख रूपये की लागत से निर्मीत होने वाले सीसी रोड, निस्तार तालाब, ग्राम छडावद मे 20 लाख रूपये की लागत से निर्मीत होने वाले मांगलिक भवन, ग्राम सेमल्या मे 24 लाख रूपये की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन, ग्राम माछलिया मे 24 लाख रूपये की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन एवं उण्डाखाल (माछलिया) मे 05 लाख रूपये की लागत से निर्मीत होने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपुजन किया गया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, नंदराम चौधरी, शंकरदास बैरागी, हुक्मीचंद धोका, विरसन भगत, सरपंच प्रतिनिधी काना निनामा, दुलीचंद पाटीदार, भीमसिंह दरबार, गोपाल पाटीदार, सरपंच भारत सिंगार, उपसरपंच शंभुसिंह राठौर, अरूण मोलवा, केकडिया डामोर, नन्दिया डामोर, रतनलाल पडियार, दीवान मछार, जामसिंह वसना, कैलाश भुरिया, दिनेश चौधरी, दीपक जैन, अजय जायसवाल, अमजद खान आदि ग्रामीणजन, कार्यकर्ता उपस्थित थे।
« PREV
NEXT »