BREAKING NEWS
latest

स्वस्थ शरीर के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए होना जरूरी - प्रताप ग्रेवाल



   सरदारपुर(धार)।  हमारे जीवन मे स्वस्थ शरीर के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए होना जरूरी है उसी सुविधाओ को मूल रूप देने के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओ पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह बात क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा ग्राम बिछीया मे 24 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन के भूमिपुजन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे कही।


 
  इसके बाद ग्राम गोलपुरा मे 01 करोड 27 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास का लोकार्पण किया गया। ग्राम उण्डेली मे विधायक निधी से 08 लाख रूपये की लागत से प्रधानमंत्री रोड से मुक्तिधाम तक सीसी रोड निर्माण कार्य, हातोद मे विधायक निधी से 10 लाख रूपये की लागत से तोलाराम भगत के घर से मुक्तिधाम तक, 10 लाख रूपये की लागत से निर्भयसिंह के घर से गोपाल के घर तक, 10 लाख रूपये की लागत से मनीराम के घर से रमेश के घर तक निर्मित होने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य एवं ग्राम सुल्तानपुर मे माध्यमिक विद्यालय के 03 लाख 56 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले 02 अतिरिक्त कक्ष का भूमिपुजन किया गया।



   इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधी सुरेन्द्रसिंह पटेल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहनलाल मुकाती, मण्डलम कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, जनपद सदस्य सोहन पटेल, तोलाराम गामड, सरपंच कैलाश भुरिया, गेन्दालाल निनामा, भेरूसिंह गणावा, दरियावसिंह भूरिया, चुन्नीलाल वागुल, नारायण पाटीदार, मांगीलाल जाट, हेमंत दांगी, राधेश्याम जाट, राहुल शर्मा, विरसन भगत, गोविन्द पाटीदार, दुर्गालाल पाटीदार, सरदार पटेल, शिवनारायण फौजी, कालु पाटीदार, जगन्नाथ मुकाती, टिकम पटेल, रितेश पटेल, सहित सीबीएमओ शीला मुझाल्दा, बीईओ एनडी पाटीदार आदि ग्रामवासी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
« PREV
NEXT »