BREAKING NEWS
latest

पुण्य सम्राट लोकसंत आचार्य श्रीमदविजय जयंतसेनसूरीश्वरजी म.सा. का 84 वां जन्मोत्सव नगर में त्रि दिवसीय महोत्सव के रूप में धुमधाम से मनाया गया



  राजगढ (धार) -  पुण्य सम्राट लोकसंत आचार्य श्रीमदविजय जयंतसेनसूरीश्वरजी म.सा. का 84 वां जन्मोत्सव नगर में त्रि दिवसीय महोत्सव के रूप में धुमधाम से मनाया गया।
नवयुवक परिषद अध्यक्ष श्री मांगीलाल मामा ने बताया कि त्रिदिवसीय महोत्सव के अंतर्गत प्रथम दिवस श्री महावीरस्वामी पंचकल्याणक पूजन, द्धितीय दिवस श्री राजेन्द्रसूरि अष्टप्रकारी पूजन तथा तृतीय मुख्य दिवस प्रातः परिषद भवन पर मिठाई का वितरण किया गया। पश्चात श्री राजेन्द्र भवन पर समस्त जैन मंदिरों के पुजारियोंजी एवं सेवकों का बहुमान किया गया। राणा बक्तावर छा़त्रावास के करीब 50 बच्चों को श्री जयंतसेन म्यूजियम पर भोजन कराया गया। एवं शासकीय हाॅस्पिटल सरदारपुर में व्हील चेयर डाॅ एम एल जैन की उपस्थिति में भेंट की गई। हाॅस्पिटल में रोटरी क्लब दवारा संचालित आहार केन्द्र पर मरीजों एवं सहायकों के सुबह व शाम का भोजन परिषद परिवार दवारा करवाया गया। दोपहर में श्री जयंतसेन अष्टप्रकारी पूजन एवं सामूहिक सामायिक व नवकार जाप का आयोजन श्री राजेन्द्र भवन पर किया गया। व साधर्मिक भक्ति की गई।
उक्त जानकारी देते हुए तरूण परिषद अध्यक्ष श्री धवल डांगी ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत रात्री में श्री राजेन्द्रसूरि स्वर्गारोहण पुण्य भूमि को आंगी, 84 दीपकों, व रांगोली दवारा श्री राजेन्द्र जैन पाठशाला के बच्चों दवारा सजाया गया। व श्री राजेन्द्र जैन पाठशाला पर पुण्य सम्राटश्री की प्रतिमा दर्शनार्थ रखी गई व पाठशाला को बलून व रांगोली दवारा आकर्षक सजाया गया। पश्चात पुण्य सम्राटश्री की आरती उतारी गई। व समाजजनों दवारा घऱ-घर दीप प्रज्वलित किये गये। इस अवसर पर राजगढ श्रीसंघ, नवयुवक, महिला, तरूण परिषद व पुण्य सम्राट ग्रुप उपस्थित रहे।

श्री जयंतसेन म्यूजियम पर भी मना जन्मोत्सव- श्री मोहनखेडा तीर्थ स्थित श्री जयंतसेन म्यूजियम पर संस्थापक गुरूदेव पुण्य सम्राट श्री जयंतसेनसूरीश्वरजी म.सा. का 84वाॅं जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया।
म्यूजियम ट्रस्टी श्री राजेन्द्र भण्डारी ने बताया कि ट्रस्टमंडल दवारा जन्मोत्सव पर सकल श्रीसंघ के स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया। दोपहर में श्री जयंतसेनसूरि अष्टप्रकारी पूजन का आयोजन किया गया। तथा रात्री में आकर्षक आंगी, भक्ति का आयोजन किया गया।
« PREV
NEXT »