BREAKING NEWS
latest

सकल पंच राठौड़ समाज का अन्नकूट महोत्सव 9 को, 7 को हल्दी - मेहंदी, 8 को तुलसी विवाह, व 9 को अन्नकूट चल समारोह



    राजगढ़ (धार) । श्री सकल पंच राठौड़ समाज राजगढ़ द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें 7 नवम्बर गुरुवार  को तुलसी विवाह को लेकर कान्हा का गणेश पूजन एवं हल्दी, मेहंदी का कार्यक्रम शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा । वही 9 नवम्बर शुक्रवार को तुलसी विवाह दोपहर 1 बजे किया जएगा । साथ ही तुलसी विवाह के माता - पिता लाभार्थी श्री मति अनिता - राधेश्याम राठौड़ सकल पंच राठौड़ समाज अध्यक्ष वही दूसरी और कान्हा जी के माता - पिता  श्री मति अजोध्या - भंवरलाल जी राठौड़ (लेडग़ांव) वाले रहेंगे । 
   सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा 09 नवम्बर शनिवार को प्रातः 9.15 बजे चल समारोह निकाला जाएगा । चल समारोह में आप - पास के सभी ग्रामीण के समाजजन एकत्रित होंगे । चल समारोह पश्चात 11.30 बजे श्री चारभुजानाथ जी की आरती कर उन बालक - बालिकाओ का सम्मान किया जाएगा जिनका उत्तीर्ण अंक  60% से अतिरिक्त होगा साथ ही उनका सम्मान किया जाएगा जिनके घर गत वर्ष कन्या (बालिका) का जन्म हुआ है उनके भी माता - पिता का सम्मान सकल पंच राठौड़ समाज राजगढ़ द्वारा किया जाएगा । उसके बाद अन्नकूट महोत्सव प्रारम्भ किया जाएगा । वही सकल पंच राठौड़ समाज अध्यक्ष राधेश्याम राठौड़ ने सभी राठौड़ समाज के वरिष्ठजन, युवा एवं महिला से आग्रह किया है कि अन्नकूट में अवश्य पधारे । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रवि राठौड़ ने दी ।

« PREV
NEXT »