BREAKING NEWS
latest


 


ऋण माफी पत्र की पूजा के साथ CM कमलनाथ को किस किसान ने लगाया तिलक,TWEET कर कृषि मंत्री यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना...

  
  कृषि मंत्री सचिन यादव (Sachin Yadav) ने ट्वीटर पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा ग्राम थरवर का किसान की फोटो जारी की जिसमे कृषि मंत्री यादव ने जारी फोटो के साथ लिखा कि ऋण माफी योजना किसानों की ज़िंदगी में खुशहाली लेकर आई है, खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थरवर में किसान मनोहर ठाकुर के 1 लाख 83 हज़ार रुपये का ऋण माफ होने पर उसने दीपावली पर ऋण माफी पत्र की पूजा कर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को तिलक लगाया । कांग्रेस आई खुशहाली लाई

 
  भाजपा वाले मित्र भी ये तस्वीरें देखकर अब यह स्वीकार करें कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के मामले में वो सिर्फ किसानों को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक कर रहे हैं जबकि प्रदेश का अन्नदाता ऋण माफी के बाद अब खुशहाल हो रहा है ।

« PREV
NEXT »