BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

मुख्यमंत्री कमल नाथ दुबई में एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होंगे,पहली बार अतिथि देश "भारत" को समर्पित होगा आयोजन



 भोपाल- मुख्यमंत्री कमल नाथ दुबई में एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होंगे। फोरम का आयोजन 6 नवंबर को दुबई में शेख नाहयान मुबारक अल नाहयान के संरक्षण में हो रहा है। वे संयुक्त अरब अमीरात में केबिनेट मेंबर और टॉलरेन्स मंत्री हैं। आयोजन में यूएई के आर्थिक मंत्रालय और एशिया बिजनेस लीडरशिप फोरम के बीच संयुक्त भागीदारी है।
 इस फोरम में बिजनेस लीडर्स के बीच वार्तालाप होगा। बिजनेस लीडर अवार्ड दिया जाएगा और बिजनेस लीडरशिप मैगजीन का विमोचन होगा। फोरम का नेटवर्क संयुक्त अरब अमीरात के अलावा पूरे विश्व में फैला हुआ है जिसका संचयी राजस्व 900 बिलियन डॉलर से अधिक है। अपने 12 वर्षों के इतिहास में फोरम पहली बार अतिथि देश "भारत" को यह आयोजन समर्पित कर रहा है। यह आयोजन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर, जो विश्व के लिए शांति के और अहिंसा के प्रतीक हैं, हो रहा है। यह अवसर शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान को भी उनके 101वें जन्म-दिन पर समर्पित है।
 एशियन बिजनेस फोरम लीडरशिप अवार्ड एक वैश्विक आयोजन है। इसके माध्यम से विश्व के प्रमुख उद्योगपतियों और नीति निर्धारकों को एक मंच उपलब्ध कराया जाता है जहाँ उद्योग क्षेत्र में नई संभावनाओं पर विचार किया जा सके और एशिया की अर्थ-व्यवस्था की ताकत को दुनिया के सामने लाया जा सके।
 एशियन बिजनेस फोरम लीडरशिप अवार्ड-2019 की थीम "परस्पर जुड़े विश्व में इनक्लूसिव लीडरशिप: सहनशीलता के माध्यम से निरंतरता और प्रगति" है।
 इस फोरम में एशिया के जो प्रमुख उद्योगपति शामिल हो रहे हैं, उनमें डॉ. सुश्री मूलयानी इन्द्रावती, पूर्व प्रबंध संचालक और सीओओ, विश्व बैंक, डॉ. मायथा सलेम अल शम्सी मिनिस्टर ऑफ स्टेट यूएई, राजीव के. लूथरा संस्थापक और प्रबंध सहयोगी एल एण्ड एल पार्टनर्स लॉ ऑफिसेस, भारत, कोल्म मेक्लोगलिन कार्यपालक उपाध्यक्ष और सीईओ, दुबई ड्यूटी फ्री, यूएई, डॉ. तौफिक बिन फवजान अल राबिया स्वास्थ्य मंत्री, सऊदी अरब, एंग मोहम्मद अहमद बिन अब्दुल अजीज अल शीही, अवर सचिव, आर्थिक मामले, संयुक्त अरब अमीरात, तारिक अल गुर्ग सीईओ, दुबई केयर यूएई, गोपीचंद हिंदुजा, सह अध्यक्ष हिंदुजा ग्रुप ऑफ कंपनीज और अध्यक्ष, हिंदुजा ऑटोमोटिव लिमिटेड, यूके, सुश्री शोभना भरतिया, अध्यक्ष और संपादकीय निदेशक हिन्दुस्तान टाइम्स मीडिया, भारत, डॉ. साइरस एस पूनावाला अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, कुमार मंगलम बिरला चेयरमेन आदित्य बिड़ला समूह, भारत, जयदेव एस श्रॉफ ग्लोबल सीईओ, यूपीएल लिमिटेड, भारत, अब्दुलअज़ीज़ अल गुरैर चेयरमेन, मशरिक बैंक, यूएई, बी.के. गोयनका अध्यक्ष, वेलस्पन ग्रुप और अध्यक्ष एसोचैम, भारत, सज्जन जिंदल अध्यक्ष जे.एस. डब्ल्यू ग्रुप, भारत, डॉ. निरंजन हीरानंदानी सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक हीरानंदानी समूह और राष्ट्रीय अध्यक्ष, नारेदको, शम्स सालेह सीईओ, दुबई महिला प्रतिष्ठान, यूएई, अलीशा मूपेन डिप्टी एमडी और सीईओ, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, यूएई, नाडिया जाल सीईओ, अल बरारी और ज़या लिविंग, यूएई, डॉ. शेखा अल मस्करी मानद अध्यक्ष, अल मस्करी होल्डिंग, यूएई, मधुसूदन अग्रवाल सह-संस्थापक और उपाध्यक्ष अजंता फार्मा लिमिटेड, भारत शामिल हैं।


« PREV
NEXT »