BREAKING NEWS
latest



 

मोहनखेड़ा में भक्ति का महासंगम: बागेश्वर धाम सरकार की कथा और अनुराधा पौडवाल की भजन संध्या,2 फरवरी को उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब

मोहनखेड़ा महातीर्थ, Mohankheda Mahatirth, बागेश्वर धाम सरकार, Bageshwar Dham Sarkar, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, Dhirendra Krishna Shastri, कथा प्रवचन, Katha Pravachan, अनुराधा पौडवाल, Anuradha Paudwal, भजन संध्या, Bhajan Sandhya, धार्मिक आयोजन, Religious Event, पुण्यतिथि कार्यक्रम, Punyatithi Program, राजगढ़ धार समाचार, Rajgarh Dhar News, मध्यप्रदेश धार्मिक समाचार, MP Religious News, सनातन संस्कृति, Sanatan Culture, गुरु कथा, Guru Katha, भक्ति संगीत, Bhakti Music, श्रद्धालुओं की भीड़, Devotees Gathering, कमला अंकीबाई घमंडीराम गोवाणी ट्रस्ट, Kamla Ankibai Ghamandiram Govani Trust







  राजगढ़/धार। श्री घमंडीराम गोवाणी एवं श्रीमती अंकीबाई घमंडीराम गोवाणी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य धार्मिक आयोजन 2 फरवरी 2026, सोमवार को प्रसिद्ध श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में आयोजित किया जाएगा।

  इस अवसर पर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पूज्य गुरुजी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा कथा एवं प्रवचन होंगे। वहीं सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल की भजन संध्या भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

  कार्यक्रम का आयोजन कमला अंकीबाई घमंडीराम गोवाणी ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। आयोजन प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। देशभर से आने वाले गुरुभक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की विशेष व्यवस्था भी की गई है।

 मोहनखेड़ा महातीर्थ में होने जा रहा यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और संगीत का अनुपम संगम होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। 

« PREV
NEXT »