BREAKING NEWS
latest



 

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित हुआ




 
 राजगढ़ /धार। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट, कंचन हास्पिटल राजगढ़ एवं धार जिला अंधत्व निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में चोइथराम नेत्रालय के सहयोग से मोतियाबिंद परीक्षण एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर वरिष्ठ चिकित्सक एवं धार जिला चिकित्सा प्रभारी माननीय डॉ श्री एम एल जैन साहब के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। धार जिला अध्यक्ष योगेन्द्र तिवारी ने बताया कि इस शिविर में 110 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। परीक्षण नेत्र चिकित्सा सहायक श्रीमती ममता पाराशर द्वारा किया गया। 26 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया तथा मरीजों को निःशुल्क आपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण हेतु बस द्वारा चोइथराम नेत्रालय इंदौर भेजा गया। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक प्रेम कुमार वैद्य, संभाग अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा धार जिला विधी प्रभारी, श्रीमती सीता शर्मा, राजेन्द्र दुबे, झमकलाल मारु, बुद्धेसिंह जी पांडर, रामसिंह जी देवड़ा, भारत सिंह खराड़ी आदि उपस्थित थे। शिविर के पश्चात धार जिला कार्यकारिणी की मीटिंग रखी गई, जिसमें नशामुक्ति अभियान एवं स्वच्छता जागरुकता अभियान प्रत्येक माह किए जाने पर सहमति बनी।
« PREV
NEXT »