BREAKING NEWS
latest



 

मोहनखेड़ा की पावन धरा पर पहली बार होगा बागेश्वर सरकार का आगमन, 2 फरवरी को सजेगा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार

Bageshwar Dham, Pandit Dhirendra Krishna Shastri, Mohankheda Jain Tirtha, Dhar SP Mayank Awasthi, 2 February Event, Anuradha Paudwal Bhajan, Bageshwar Sarkar in Mohankheda, viral news Madhya Pradesh, Ghamandiram Gowani Trust, Rajgarh Dhar news, live katha Bageshwar Dham, latest news Dhirendra Shastri






  राजगढ़ (धार) | मालवा अंचल के सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ मोहनखेड़ा में आगामी 2 फरवरी को एक अभूतपूर्व आध्यात्मिक समागम होने जा रहा है। विश्व विख्यात बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहली बार इस पावन क्षेत्र में कदम रखेंगे और अपने मुखारविंद से एक दिवसीय विशाल कथा एवं प्रवचन के माध्यम से ज्ञान की गंगा बहाएंगे। मोहनखेड़ा तीर्थ स्थित 108 धर्मशाला के पीछे के विशाल मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर लाभार्थी परिवार कमला अंकीबाई घमंडीराम गोवाणी ट्रस्ट मुंबई द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने के लिए देश-प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।

प्रशासनिक अमले ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

  आयोजन की भव्यता और संभावित जनसमूह को देखते हुए प्रशासन ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में गुरुवार को धार एसपी मयंक अवस्थी भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मोहनखेड़ा तीर्थ पहुंचे। उन्होंने कथा पांडाल, निर्माणाधीन हेलिपैड और भोजनशाला का सघन निरीक्षण किया। एसपी अवस्थी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था को इस तरह से प्रबंधित किया जाए कि राजगढ़-धार मार्ग पर यातायात की स्थिति सुगम बनी रहे। उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से हेलिपैड की बैरिकेडिंग और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

पुण्यतिथि के अवसर पर भक्ति और सुरों का संगम

  उल्लेखनीय है कि यह विशाल आयोजन मुंबई निवासी घमंडीराम गोवाणी तथा अंकीबाई घमंडीराम गोवाणी की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस गरिमामयी आयोजन में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा क्योंकि सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल भी अपनी विशेष प्रस्तुति देने यहाँ पहुंच रही हैं। आयोजन के सूत्रधार रमेश गोवाणी ने प्रशासन के साथ आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की है। इस दौरान एएसपी विजय डावर, पारुल बेलापुरकर, एसडीएम सलोनी अग्रवाल और एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने सुरक्षा चक्र का खाका तैयार किया है।

सियासी और सामाजिक दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

   तीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल जैन और प्रबंधक अर्जुन प्रसाद मेहता ने आयोजन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए बताया कि बागेश्वर धाम सरकार की बढ़ती लोकप्रियता और मोहनखेड़ा तीर्थ की गहरी मान्यता के कारण इस कार्यक्रम में देश और प्रदेश की कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की भी प्रबल संभावना है। फिलहाल तीर्थ क्षेत्र में चारों ओर उत्साह का माहौल है और पांडाल निर्माण से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि आने वाले लाखों भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।







« PREV
NEXT »