राजगढ़ (धार)। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 'कॉलेज चलो अभियान' के तहत श्री राजेंद्र सूरि शासकीय महाविद्यालय, सरदारपुर-राजगढ़ की टीम ने निर्मला कान्वेंट स्कूल, राजगढ़ में संपर्क किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की महत्ता और शासन की विभिन्न हितग्राही योजनाओं से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य एल.एस. अलावा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष एवं डीएवीवी इंदौर के वाणिज्य अध्ययन मंडल अध्यक्ष प्रो. आर.के. जैन तथा अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. डी.एस. मुजाल्दा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (NEP), महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया,तथा कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय के पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही शासन की प्रमुख योजनाओं—जैसे गांव की बेटी योजना,पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, संबल योजना, और प्रतिभा किरण योजना के लाभ लेने की प्रक्रिया समझाई गई।
वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में निर्मला कान्वेंट स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सेबास्ती (Sr. Sebasthi), प्रबंधक सिस्टर रोजिली (Sr. Rosily), श्री अजय राठौर, स्कूल का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।



