BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

वन्यजीव सप्ताह में सरदारपुर वन अमले की बड़ी कार्रवाई — यात्री बस से 135 जंगली तोते जप्त

सरदारपुर वन विभाग कार्रवाई, Dhar Forest Department Action, Wildlife Conservation Week India, वन्यजीव संरक्षण सप्ताह 2025, Parakeet smuggling case SardarPur, 135 तोते जब्त, Parrot rescue Dhar, वन्यजीव अपराध मध्यप्रदेश, Wildlife crime Madhya Pradesh, Forest team SardarPur, भोपावर चौकी कार्रवाई, NH-47 Indore-Ahmedabad Highway news, Alexandrine Parakeet Rescue, Plum-headed Parakeet, Grey-headed Parakeet, Rose-ringed Parakeet, वनमंडल अधिकारी धार विजयनंथम टी.आर., DFO Vijayanantham TR Dhar, RFO Shailendra Solanki SardarPur, उपवनमंडल अधिकारी संतोष रणशोरे, Wildlife trafficking India, illegal parrot trade India, SardarPur forest raid, parrot trafficking Gujarat route, Madhya Pradesh Wildlife Protection Act, Wildlife Protection Act 1972 case, Forest Crime News Dhar, वन अपराध सरदारपुर, वन्यजीव सुरक्षा समाचार, Dhar News, SardarPur News, Rajgarh Dhar latest news, वन अमले की बड़ी कार्रवाई, wildlife rescue operation India, parrot smuggling busted, forest raid MP, वन्यजीव विभाग धार कार्रवाई



 

   सरदारपुर (धार)। वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के दौरान सरदारपुर वन अमले ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए यात्री बस से 135 जंगली तोते (पैराकीट) जप्त किए हैं। कार्रवाई वनमंडल अधिकारी धार विजयनंथम टी. आर. के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर की गई।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 3 अक्टूबर 2025 की रात्रि में NH-47 इंदौर–अहमदाबाद हाईवे पर भोपावर चौकी के पास वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर यात्री बस को रोका। सघन जांच के दौरान बस की डिक्की से हरी नेट से ढके एक छोटे पिंजरे में 135 जंगली तोते पाए गए। ये तोते चार अलग-अलग प्रजातियों — Alexandrine, Plum-headed, Grey-headed और Rose-ringed Parakeet — के थे, जिन्हें ठूंसकर निर्दयता से भरा गया था।

  कई तोते दम घुटने से मृत पाए गए। जीवित तोतों का इलाज पशु चिकित्सक डॉ. दिलीप गामड़ की निगरानी में किया गया, जबकि मृत तोतों का पोस्टमॉर्टम कर उन्हें सुरक्षित रखा गया।

   पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिंजरा भोपाल से रखा गया था और उन्हें अहमदाबाद (गुजरात) ले जाया जा रहा था। वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज कर दोनों संदिग्धों को माननीय न्यायालय सरदारपुर में पेश किया। रिमांड पर लेकर जांच जारी है। न्यायालय की अनुमति उपरांत सभी जीवित तोतों को घने जंगल में मुक्त कर दिया गया।

  उपवनमंडल अधिकारी सरदारपुर संतोष रणशोरे ने बताया कि कुछ लोग लालच और भ्रांतियों के कारण तोतों एवं अन्य वन्यजीवों का अवैध व्यापार करते हैं।
वन परिक्षेत्र अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र सोलंकी ने कहा कि यह एक संगठित गिरोह का काम प्रतीत होता है, और गुजरात व भोपाल वन अमले से समन्वय कर आगे कठोर कार्रवाई की जाएगी।

  इस कार्रवाई में वनकर्मी विक्रम निनामा, जोगड़ सिंह जमरा, अनिल कटारे, मनीषपाल राठौर, अमित मालवीय, रमेश मेड़ा, मनीष पंवार, किशोर नागर, रफीक खान एवं शंकर का विशेष योगदान रहा।

« PREV
NEXT »