अंबाला (हरियाणा)। भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज हरियाणा स्थित अंबाला वायुसेना स्टेशन से राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया। वह भारतीय वायुसेना के दो अलग-अलग लड़ाकू विमानों में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बन गई हैं।
इससे पहले, राष्ट्रपति मुर्मु ने वर्ष 2023 में सुखोई-30 एमकेआई विमान में उड़ान भरी थी।
अंबाला एयरबेस वही स्टेशन है जहाँ फ्रांस की दसॉल्ट एविएशन से राफेल विमानों की पहली खेप भारत आई थी।
उड़ान के बाद राष्ट्रपति ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा –
“भारतीय वायु सेना के राफेल विमान पर अपनी पहली उड़ान के लिए वायु सेना स्टेशन अंबाला आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। राफेल पर उड़ान मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है। इस शक्तिशाली विमान पर उड़ान ने मुझमें राष्ट्र की रक्षा क्षमताओं के प्रति गर्व की एक नई भावना भर दी है। मैं इस उड़ान के सफल आयोजन के लिए भारतीय वायु सेना और वायु सेना स्टेशन, अंबाला की पूरी टीम को बधाई देती हूं।”
इस अवसर पर राष्ट्रपति को राफेल विमान की तकनीकी खूबियों, भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता और रक्षा तत्परता के बारे में भी जानकारी दी गई।
"The sortie on Rafale is an unforgettable experience for me. This first flight on the potent Rafale aircraft has instilled in me a renewed sense of pride in the nation's defence capabilities. I congratulate the Indian Air Force and the entire team of Air Force Station, Ambala for… pic.twitter.com/Ud3LX8uqBU
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 29, 2025



