राजगढ़ (धार)। श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स में सोमवार को प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार जैन (Prof. R.K. Jain), चेयरमैन वाणिज्य अध्ययन मंडल, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सुरी, शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर (राजगढ़, मोहनखेड़ा) का आगमन हुआ।
इस अवसर पर प्रो. जैन ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की। उन्होंने शोध कार्यों की निरंतरता बनाए रखने पर जोर देते हुए शिक्षकों को न केवल अकादमिक अनुसंधान बल्कि नवीन विषयों पर भी काम करने की प्रेरणा प्रदान की। साथ ही उन्होंने शैक्षिक क्षेत्र में सिलेबस एवं पाठ्यक्रम सुधार को लेकर सुझाव आमंत्रित किए, ताकि छात्रों को समयानुकूल एवं बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर सह-प्राध्यापक डॉ. मनीष दुबे एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही।
महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ. अवस्थी एवं डॉ. दुबे ने प्रो. जैन को विशेष पुस्तक भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ. अवस्थी ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक संवाद से महाविद्यालय के शिक्षक-छात्र दोनों को लाभ मिलेगा।