राजगढ़ (धार)। नगर में सनातन धर्म के 13 मंदिरों में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण के पांचवे दिन केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने पहुंचकर व्यासपीठ का पूजन-अर्चन किया। यहां श्रीचारभुजा मंदिर में कथापुराणी ज्योतिषाचार्यश्री सुभाषजी शर्मा का सम्मान करने के बाद आषीर्वाद भी प्राप्त किया। इस दौरान श्रीचारभुजा युवा मंच के पदाधिकारियों द्वारा सांसद ठाकुर का सम्मान किया। साथ ही मंच की ओर से अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने आगामी 8 सितंबर को आयोजित धर्मयात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिया।
इस अवसर पर सांसद सावित्री ठाकुर ने कहा कि धर्म जागरूकता एवं लोगों को भक्ति मार्ग से जोड़ने के लिए राजगढ़ नगर में किए जा रहे भागवत महोत्सव का आयोजन अनुकरणीय हैं। निष्चित ही इस प्रकार के आयोजन से सनातन धर्म की एकता में मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता नवीन बानिया, मनोज माहेष्वरी, मंडल अध्यक्ष सोहन पटेल, पार्षद रमेष परमार, पंकज बारोड़, नितिन चौहान सहित मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।