राजगढ़ (धार)। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को राजगढ़ नगर में बाबा चंद्रमौलेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी निकलते ही नगर में भक्ति और उत्साह का माहौल छा गया। शाम को श्रीराम सरकारी मंदिर तीन बत्ती चौराहे से शुरू हुई इस ऐतिहासिक यात्रा में घोड़ी, डीजे, बैंड,भजन मंडल,राधा-कृष्ण नृत्य,महाकाल एवं सियाराम बाबा पर आधारित आकर्षक झांकियां,शिव पालकी,डोला और सुसज्जित रथ आकर्षण का केंद्र रहे। अंतिम भव्य शाही सवारी को निहारने के लिये श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में शामिल हुए। जगह जगह शाही सवारी का स्वागत किया गया । वही अनेक जगहों पर बाबा चंद्रमौलेश्वर महादेव की महाआरती व महाप्रसादी का भी आयोजन देखने को मिला। शाम से निकली शाही सवारी लगभग रात्रि की साढ़े 11 बजे तक पहुँची।
सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई मंदिर प्रांगण पहुँची, जहां महाआरती और महाप्रसादी वितरित की गई। समूचे शहर में श्रद्धा, उल्लास और दिव्यता का माहौल रहा। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया, और शिवभक्ति का रंग पूरे नगर में फैल गया।